संस्कृत दिवस
संस्कृतस्य जीवनम् संस्कृताय सेवनम्
श्रावणी पूर्णिमा के पावन अवसर को संस्कृत दिवस के रूप में मनाया जाता है।संस्कृत दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है। संस्कृत भाषा कई आधुनिक भारतीय भाषाओं की जननी भी मानी जाती है।संस्कृत को सभी भाषाओं की जननी कहा जाता है। संस्कृत, शांति और प्रेम की भाषा है। संस्कृत संस्कृत, धर्मों और अनुष्ठानों की भाषा है। पञ्चमी व् षष्ठी कक्षा के छात्र और छात्राओ ने बहुत उत्साह से भाग लिया l इस अवसर पर छात्रों ने अपनी प्रस्तुति सुन्दर संस्कृत गीत, मन्त्र तथा श्लोकों के माध्यम से अपने विद्यालय को गुञ्जान मान किया l अतः संस्कृत को अग्र सर करने के लिये यह आयोजन किया गया l