डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती 2024
स्थान : डी.ए.वी पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर
दिनांक 19/4/2024
शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो। ...
डी. ए. वी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती बहुत ही हर्षोत्सव के साथ मनाई गई। सुबह की प्रार्थना सभा का आह्वान बाबा साहेब के जीवन एवं उनकी शैक्षिक उपलब्धियों के साथ किया गया l संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है। उन्हें संविधान निर्माता इसलिए कहा जाता है, क्योंकि भारतीय संविधान के निर्माण में उनका अमूल्य योगदान रहा। साथ ही दलित समाज के लिए भी बी आर अंबेडकर जी ने महत्वपूर्ण कदम उठाए। कक्षा पांचवी और छठी के छात्र- छात्राओं ने भारतीय समाज सुधार आंदोलन में अंबेडकर जी द्वारा किए गए सार्थक कार्यों की झांकी को बहुत ही सुंदर लघु नाटिका के रूप में प्रस्तुत किया । लघु नृत्य नाटिका में छात्रों ने धार्मिक असमानता और बुराई पर अच्छाई की जीत का एक संदेश अन्य छात्रों को दिया। छात्रों की प्रस्तुति इतनी सहज थी कि सभी दर्शक भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य जी ने छात्रों को भारतीय संविधान के महत्व को समझाया और न्याय के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।